नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को सदन के सांसद खेकिहो जिमोमी को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई, जिनका सुबह निधन हो गया।
सभापति एम. हामिद अंसारी ने जिमोमी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक ‘सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बताया, जो समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।’
वह जुलाई 2008 से अप्रैल 2010 और अप्रैल 2010 से अपने निधन तक दो बार राज्यसभा सांसद रहे। जिमोमी नागालैंड पीपुल्स फ्रंट से सांसद थे और नागालैंड से एकमात्र राज्यसभा सदस्य थे।
जिमोमी का गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे।
उनकी एक बेटी ने आईएएनएस को बताया, “उन्हें हृदय संबंधी गंभीर तकलीफों की वजह से तीन दिल पहले एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत बिगड़ती गई और आज (गुरुवार) सुबह छह बजे उनका निधन हो गया।”
जिमोमी के परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को नगालैंड ले जाया जाएगा।
राज्यसभा सांसद जिमोमी हाल में कई उग्रवादी गुटों और म्यांमार सरकार के बीच शांति समझौते के संदर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ म्यांमार गए थे।