भोपल, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने गुरुवार को यहां कहा है कि किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पुष्पों (फूलों) की खेती को बढ़ावा देना आवश्यक है।
राज्यपाल यादव ने गुरुवार को अभी हाल ही में पचमढ़ी में संपन्न हुई राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में पचमढ़ी स्थित राजभवन को ‘स्टार आफ द शो’ की ट्रॉफी तथा अन्य पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उद्यानिकी विशेष रूप से पुष्पों की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। यह पुरस्कार राज्यपाल यादव ने राजभवन के प्रमुख सचिव अजय तिर्की को सौंपा।
ज्ञात हो कि पचमढ़ी में यह प्रदर्शनी होशंगाबाद जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, उद्यानिकी विभाग के संचालक महेंद्र सिंह धाकड़, होशंगाबाद के जिलाधिकारी संकेत भोंडवे, राजभवन स्थित पचमढ़ी के सहायक प्रबंधक सुभाष बाबू यादव उपस्थित थे।