सियोल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया द्वारा एक पनडुब्बी से किया गया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण विफल हो गया है। इसके पहले मई में इसी तरह की एक मिसाइल के सफल परीक्षण की उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी कहा कि पूर्व सागर में अपराह्न् लगभग 2.20 से 2.40 बजे के बीच (स्थानीय समयानुसार) पनडुब्बी से केएन-11 मिसाइल का परीक्षण किया गया।
अधिकारी ने कहा कि लेकिन पनडुब्बी से किया गया बैलिस्टिक मिसाइल का यह परीक्षण विफल रहा। अधिकारी ने कहा कि समुद्र की सतह पर मिसाइल के तैरते मलबे से परीक्षण की विफलता साबित होती है।