कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार को जब बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल खेलने उतरेगी तो उनका लक्ष्य अपने अविजित क्रम को कायम रखने की होगी।
त्रिकोणीय श्रृंखला में शामिल तीसरी अफगानिस्तान की टीम एक भी जीत हासिल किए बगैर श्रृंखला से बाहर हो चुकी है।
लीग चरण में भारत के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवा चुकी बांग्लादेशी टीम को भी पता है कि यदि खिताब जीतना है तो उन्हें भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार लाना होगा।
बांग्लादेश में अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 विश्व कप से ठीक पहले त्रिकोणीय श्रृंखला में खिताबी जीत निश्चित तौर पर विजेता टीम का मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी।
अब तक खेले श्रृंखला के चारों मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और किसी भी मैच में उन्हें जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय यू-19 टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।
भारत के लिए बल्ले से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उनकी 118 रनों की नायाब पारी शामिल है। वाशिंगटन सुंदर और कप्तन रिकी भुई भी रन बटोरने में सफल रहे हैं।
तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिन गेंदबाज जीशान अंसारी ने धारदार गेंदबाजी की है। गेंदबाजों के लिए बेहतरीन जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान के विकेट का दोनों ही गेंदबाजों ने भरपूर लाभ उठाया।
बांग्लादेश के लिए यह श्रृंखला मिली-जुली रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ वे अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहे। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने अपने प्रदर्शन से पूरी टीम का शानदार नेतृत्व किया है।
मिराज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया है।
उनके स्पिन गेंदबाज सालेह अहम शावोन गाजी से भी भारतीय खिलाड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है।