लॉस एंजेलिस, 29 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हैथवे के पहली बार मां बनने की दिशा में आगे बढ़ने की खबरे हैं।
लॉस एंजेलिस, 29 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हैथवे के पहली बार मां बनने की दिशा में आगे बढ़ने की खबरे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, 32 वर्षीय अभिनेत्री और उनके फिल्म निर्माता पति एडम सुलमन अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
एक सूत्र ने बताया, ऐनी की गर्भावस्था का दूसरा महीना है और उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।
ऐनी इस सप्ताह की शुरुआत में बेवर्ली हिल्स में नजर आई थीं, जहां इस बात का खुलासा हुआ।
दोनों की शादी 2012 में हुई थी। इससे पहले ऐनी ने अपना परिवार शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी।
इससे पहले उन्होंने बताया था कि वह और उनके पति इस बारे में फैसला लेने की कोशिश कर रहे हैं।