मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे 179.87 अंकों यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,706.75 पर और निफ्टी 59.25 अंकों यानी 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,804.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,810.06 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,817.60 पर खुला।