पलवल (हरियाणा), 8 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा राज्य के पलवल जिले में मंगलवार सुबह धुंध की वजह से दृश्यता कम होने के चलते ईएमयू और एक्सप्रेस आपस में टकरा गईं, जिससे ईएमयू ट्रेन के चालक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना पलवल जिले के बघोला गांव के करीब हुई।
हादसा उस वक्त हुआ जब इलेक्ट्रिक मल्टीपल युनिट (ईएमयू) शटल ने उसी पटरी पर रुकी हुई एक एक्सप्रेस ट्रेन में टक्कर मार दी। ईएमयू ने लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने लोकल ट्रेन के चालक की मौत की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे और जिला अधिकारियों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया था। घायलों को पलवल और फरीदाबाद के अस्पतालों में रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि राहत दल काफी देर पहुंचा और उनके पास मदद के लिए गैस कटर एवं अन्य उपकरण नहीं थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ईएमयू का चालक जीवित था लेकिन समय पर मदद न मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुर्घटना को लेकर पलवल के उपायुक्त से बात की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।