साओ पाउलो, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर जेडसन को चीन के सेकंड डिवीजन क्लब तिआनजिन सोंगजियान से इसमें शामिल होने का प्रस्ताव मिला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय खिलाड़ी को क्लब की ओर से 3,20,000 अमेरिकी डॉलर मासिक मेहनताने का प्रस्ताव मिला है।
जेडसन का फिलहाल ब्राजील चैम्पियंस कोरिंथियन्स के साथ अनुबंध है।
बताया जाता है कि तिआनजिन सोंगजियान क्लब दिग्गज स्ट्राइकर लुइस फैबियानो के साथ भी करार करने के करीब है।
फैबियानो ने फेसबुक पेज पर बुधवार को एक फोटो साझा की थी, जिसमें चीनी भाषा में कुछ लिखा गया था। इस फोटो के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा, “नए अध्याय की शुरुआत”।