आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 16 दिसंबर को जीएसटी के मुद्दे पर व्यापारियों एवं औद्योगिक संगठनों को समय दिया है। नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में जेटली जीएसटी मुद्दे पर व्यापारियों को संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, फिक्की, सीआईआई, एसोचैम, पीएचडी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स शामिल हो रही है।
व्यापारी नेता गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन के मद्देनजर 17 दिसंबर को होने वाला व्यापारियों का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पर जेटली का रुख जानने के बाद नए सिरे से आंदोलन की रणनीति तय होगी।