मुंबई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। एयर इंडिया ने गुरुवार को उस विमान के पायलट और सह-पायलट को रोस्टर से हटा दिया जिसके इंजन में खिंचकर बुधवार को एक इंजीनियर की मौत हो गई थी।
मुंबई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। एयर इंडिया ने गुरुवार को उस विमान के पायलट और सह-पायलट को रोस्टर से हटा दिया जिसके इंजन में खिंचकर बुधवार को एक इंजीनियर की मौत हो गई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि पायलट और सह-पायलट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच पूरी होने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना के बाद पायलट को ड्यूटी से हटाना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसका अर्थ यही नहीं होता कि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने हादसे में मरे सर्विस इंजीनियर रवि सुब्रमण्यम के घरवालों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
लोहानी ने कहा, “सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार कल (शुक्रवार को) होगा। हमने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश की है। “
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे एयर इंडिया के सभी दफ्तरों में दो मिनट मौन रखकर सुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी गई।
लोहानी ने कहा, “डीजीसीए की जांच चल रही है। इसलिए कुछ कहना उचित नहीं होगा..ऐसा लग रहा है कि संवाद की कोई कमी रह गई थी (जिस वजह से हादसा हुआ)। अभी तक किसी के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।”
इस त्रासद हादसे में बुधवार को छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान के इंजन में फंस जाने से इंजीनियर सुब्रमण्यम की मौत हो गई थी।
एआई-619 मुंबई-हैदराबाद की उड़ान के रवाना होने से कुछ पहले यह हादसा हुआ। विमान में सवार यात्री स्तब्ध रह गए थे। उन्हें एक अन्य विमान से रवाना किया गया।