लॉस एंजेलिस, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। गायिका सेलेना गोमेज ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ अपनी एक नई तस्वीर साझा की।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेना के प्रशंसकों को उनकी नई म्यूजिक वीडियो ‘हैंडस टू माइसेल्फ’ के रिलीज होने का इंतजार है। इस वीडियो में वह काफी कामोत्तेजक लग रही हैं।
सेलेना ने ट्विटर पर काले रंग की बिकिनी में अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जल्द आ रही हूं।”
सेलेना ने अपनी नई वीडियो के बारे में संकेत देते हुए फोटोग्राफर स्टीवन क्लेन को इस पोस्ट में टैग किया है। स्टीवन ने ही रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का विवादास्पद व्हीलचेयर फोटोशूट किया था।