मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ इयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट आजकल इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग में उन्हें बेहद मजा आ रहा है। फिल्म के अगले सेट पर दोबारा जाने के लिए इंतजार करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
आलिया ने बताया कि हम कई जगहों की यात्रा कर रहे हैं, यह बिल्कुल घूमने फिरने जैसा है। मुझे बहुत मजा आ रहा है। मैं शूटिंग पर वापस जाने का इंतजार भी नहीं कर पा रही हूं। इम्तियाज के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। फिल्म में अभिनेता रणदीप हूडा अलिया के को-स्टार हैं। फिल्म दो लोगों की जिंदगी और उनकी यात्रा के बारे में है। रणदीप ने क्यों मारा आलिया को थप्पड़ जानने के लिए क्लिक करें
गौरतलब है आलिया फिल्म ‘टू स्टेटस’ में भी नजर आने वाली हैं। ‘टू स्टेटस’ में आलिया एक दक्षिण भारतीय लड़की के किरदार में हैं, जिसमें उनके को-स्टार अभिनेता अर्जुन कपूर हैं। फिल्म लेखक चेतन भगत के नॉवल ‘टू स्टेटस’ पर आधारित है।