हैदराबाद , 30 दिसंबर (आईएएनएस)। यहां रामोजी फिल्म सिटी में ऑल लाइट इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एएलआईआईएफएफ) और इंडीवुड फिल्म मार्केट के दूसरे संस्करण का आयोजन 17 से 21 अगस्त, 2016 तक होगा।
आयोजकों द्वारा मंगलवार दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में वैश्विक फिल्म एवं मीडिया बिरादरी के लोग, जैसे निर्माता, निर्देशक, प्रदर्शक, खरीददार, बिक्री एजेंट, स्टंटमैन और उपकरण विनिर्माताओं सहित अन्य लोग भाग लेंगे।
फिल्म उद्योग के पेशेवरों की एक परियोजना इंडीवुड की घोषणा यहां मंगलवार को की गई।
इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ और नई फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
फिल्म महोत्सव में 70 से अधिक देश भाग लेंगे, जिनमें 1,000 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, 3000 फिल्म बाजार प्रतिनिधि और 1,500 से अधिक फिल्मों की प्रस्तुतियां होंगी।
इंडीवुड के संस्थापक निदेशक एस.के. सोहन रॉय ने संवाददाताओं से कहा, “भारतीय फिल्मोद्योग जिस तरह की विविधताभरी और गहराई वाली फिल्में देता है, हम इस उद्योग के लिए अपार अवसर देख रहे हैं। इंडीवुड भारतीय फिल्म उद्योग में मौजूदा कमियों को दूर करेगा और भारतीय फिल्मों को वैश्विक दर्शकों के लिहाज से बनाने में मदद करेगा।”
रामोजी समूह के प्रमुख ने कहा कि इस कार्यक्रम से भारतीय फिल्म उद्योग को अगले स्तर तक पहुंचाने और वैश्विक खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का पहला संस्करण पिछले महीने कोच्चि में आयोजित किया गया था।