वाशिंगटन, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने पंजाब के पठानकोट जिले में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए ‘घृणित’ आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका भारत सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।
अमेरिका ने सभी देशों से आतंकवादी नेटवर्क के खात्मे एवं उसे तहस-नहस करने और दोषियों को उनके किए की सजा दिलाने का भी आग्रह किया।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, “अमेरिका दो जनवरी को भारत के राज्य पंजाब में वायुसेना के एक हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा करता है।”
उन्होंने कहा, “हम पीड़ितों व उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं जाहिर करते हैं।”
किर्बी ने कहा, “अमेरिका भारत की सरकार के साथ आतंकवाद का सामना करने को लेकर हमारे मजबूत रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा, “हम सभी देशों से आतंकवादी नेटवर्क के खत्मे एवं उसे तहस-नहस करने और इस घृणित हरकत को अंजाम देने वाले लोगों को उनके किए की सजा दिलाने का आग्रह करते हैं।”
उत्तरी पंजाब में शनिवार तड़के आतंकवादी उच्च सुरक्षा वाले भारतीय वायुसेना के एक अड्डे में घुस आए। इन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए 15 घंटे से ज्यादा लंबी मुठभेड़ चली। इसमें चार आतंकवादी मारे गए। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के हैं।