टोक्यो, 8 जनवरी (आईएएनएस)। जापान और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने का संकल्प लेते हुए इस सप्ताह के शुरुआत में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की।
जापान-ब्रिटेन के बीच यहां ‘टू प्लस टू’ बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा किए गए हाइड्रोजन बम परीक्षण की आलोचना की गई और इस कदम को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा कहा गया।
दोनों पक्ष प्योंगयांग के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के नए प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ चर्चा की और नया प्रस्ताव पारित करने को लेकर योजना बनाई।
द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों पर मंत्रियों ने अधिग्रहण व क्रॉस सर्विसिंग समझौते पर जल्द से जल्द निष्कर्ष के लिए सहमति जताई, जो जापानी स्व-रक्षा बलों और ब्रिटेन की सेना को संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के दौरान आपूर्ति व परिवहन सेवाओं को साझा करने में सक्षम करेगा।
दोनों देशों ने रासायनिक व जैविक हथियारों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा सूट सहित मिसाइल प्रौद्योगिकी व रक्षा उपकरणों पर संयुक्त अध्ययन में प्रगति के लिए सहमति जताई।