मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.83 अंकों की गिरावट के साथ 23,962.21 पर और निफ्टी 32.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.71 अंकों की तेजी के साथ 24,194.75 पर खुला और 99.83 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 23,962.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,351.83 के ऊपरी और 23,862.00 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (5.21 फीसदी), विप्रो (1.58 फीसदी), इंफोसिस (1.32 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.24 फीसदी) और टाटा स्टील (1.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति (4.11 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (3.86 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.70 फीसदी), कोल इंडिया (3.24 फीसदी) और सन फार्मा (2.59 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.35 अंकों की तेजी के साथ 7,376.65 पर खुला और 32.50 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 7,276.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,398.70 के ऊपरी और 7,250.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 29.71 अंकों की गिरावट के साथ 10,002.74 पर और स्मॉलकैप 54.35 अंकों की तेजी के साथ 10,365.52 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.34 फीसदी), वित्त (0.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.59 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे ऊर्जा (1.96 फीसदी), वाहन (1.86 फीसदी), तेल एवं गैस (1.54 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.53 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.41 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,322 शेयरों में तेजी और 1,275 में गिरावट रही, जबकि 173 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।