जम्मू, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन सरकार के एजेंडे पर ठोस आश्वासन मांगे जाने के बाद राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता राज्य में सरकार गठन की स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने यहां आईएएनएस को बताया, “पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा और लोकसभा सदस्य जुगल किशोर जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन के मामले में असमंजस की स्थिति पर चर्चा के लिए आज (सोमवार) दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता मंगलवार को राज्यपाल एन.एन. वोहरा को राज्य में सरकार गठन के मामले में पार्टी के पक्ष से अवगत कराएंगे।
महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा था कि उन्हें इस बात का आश्वासन चाहिए कि भाजपा और पीडीपी गठबंधन का एजेंडा समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। उनकी इस मांग के बाद राज्य में सरकार गठन की स्थिति पर असमंसज और बढ़ गया है।
इसी बीच राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने महबूबा को राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर चल रही खींचतान पर चर्चा के लिए मंगलवार को राजभवन बुलाया है।