मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि वह कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। वह गोविंदा के साथ ‘साजन चले ससुराल’, ‘शिकारी’ और ‘दिल ने फिर याद किया’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
तब्बू ने आईएएनएस से कहा, “मैं गोविंदा के साथ दोबारा काम करना चाहती हूं। वह एक सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। वह (अभिनय) को दूसरों के लिए आसान बनाते हैं, इसलिए मुझे उनके साथ काम करना पसंद है।”
तब्बू ने इसके लिए निर्देशक डेविड धवन से कहा भी है कि वह उन्हें और गोविंदा को साथ लेकर एक फिल्म बनाएं।
उन्होंने बताया, “मुझे उम्मीद है कि डेविड हम दोनों के लिए एक फिल्म बनाएंगे, जिससे कि हम अपनी हिट फिल्मों की हैट्रिक पूरी कर सकें। ‘साजन चले ससुराल’ और ‘बीवी नं 1’ दोनों ही फिल्में काफी सफल रही थीं। मैं गोविंदा और डेविड के साथ कॉमेडी फिल्म करना चाहती हूं।”
तब्बू ने बताया कि डेविड धवन जिस तरह की कॉमेडी फिल्में बनाते थे, वैसी फिल्में आजकल बहुत कम बन रही हैं।
इन दिनों तब्बू अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रचार में जुटी हैं।