डलास काउंटी हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “रोगी में जीका वायरस का फैलने का कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संपर्क था, जो उस देश से लौटा था, जहां जीका वायरस मौजूद था।”
चिकित्सा गोपनीयता और व्यक्तिगत गोपनीयता के मद्देनजर एजेंसी ने उस व्यक्ति के बारे में अन्य जानकारी प्रदान नहीं की है।
डलास हेल्थ काउंटी एंड ह्यूमन सर्विसिस के निदेशक जैचरी थॉम्प्सन ने बताया, “अब हम यह जान गए हैं कि जीका वायरस सेक्स के माध्यम से फैल सकता है, जिससे हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा करने के लिए जागरूकता फैला सकते हैं।”
थॉम्पसन ने कहा, “संयम के बाद कंडोम सेक्स जनित रोगों को रोकने का सबसे बेहतरीन उपाय है।”
प्राथमिक तौर पर जीका संक्रमित एडीज एजिप्ती मच्छर के काटने से फैलता है और माना जाता है कि इससे जन्म संबंधी विकार (माइक्रोसिफैली) होता है।
जीका विषाणु से संक्रमित पांच में से लगभग एक व्यक्ति में इसके लक्षण जैसे बुखार, त्वचा पर चकत्ते, जोड़ों में दर्द, आंख लाल होना आदि सामने आते हैं।
यह संक्रमण साधारण होता है जो कुछ दिनों से सप्ताह तक रह सकता है। गंभीर स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है और इससे मौत के मामले बेहद कम हैं।