हरिद्वार, 10 फरवरी (आईएएनएस)। योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं विशिष्ट योगदान के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय को ‘योगा एक्सिलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। देसंविवि की ओर से कुलसचिव संदीप कुमार एवं योगविभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश वर्णवाल ने यह सम्मान ग्रहण किया।
विगत 13 वर्षों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने के कारण योग के क्षेत्र में देसंविवि अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है। वर्तमान में एक ओर जहां उत्तराखंड के योगा ब्रान्ड एम्बेसडर दिलराज प्रीत कौर देसंविवि की ओर से कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, वहीं देसंविवि के ही छात्र आदित्य प्रकाश ने अभी हाल ही में 90 मिनट तक लगातार शीर्षासन कर विश्व रिकार्ड बनाया। साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं एवं आचार्यो द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिवर्ष सैकड़ों योग कैम्प आयोजित किए जाते हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, मुख्यमंत्री हरीश रावत,स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी समेत अनेक गणमान्यों ने देवसंस्कृति विवि की पहल को सराहनीय बताते हुए योग के क्षेत्र में एक सितारा बताया।