रोम, 11 फरवरी (आईएएनएस)। इटली के प्रधानमंत्री मतेओ रेंजी ने बुधवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इसके खिलाफ जंग छेड़े हुए अंतर्राष्ट्रीय सैन्य गठबंधन से मुंह की खाएगा।
रेंजी ने यहां इराक के अपने समकक्ष हैदर-अल-अबादी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, “डैश (आईएस) के आतंकवादियों को समझ लेना चाहिए कि वे अपनी जंग हारेंगे।”
उन्होंने कहा, “इराक और समस्त अंतर्राष्ट्रीय समुदाय न केवल अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बल्कि सांस्कृतिक, आर्थिक एवं कूटनीतिक तरीके से इस चुनौती से निपटेगा।”
रेंजी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन आईएस को खदेड़ रहा है और इसके चंगुल से क्षेत्र को मुक्त कर पुन: अपने नियंत्रण में ले रहा है। आईएस के खिलाफ जंग छेड़ने वाले देशों में से इटली एक है। आईएस के खिलाफ इसने अपने 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।
उन्होंने कहा कि इराक में इटली के 100 से ज्यादा अर्धसैनिक कैराबिनीएरी पुलिस अधिकारी पुलिस का प्रशिक्षण ले रहे हैं।