नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। कस्टमाइज्ड मॉड्यूलर किचन और घरेलू सामान उपलब्ध कराने वाली ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी ‘मॉडस्पेस डॉट इन’ अब दिल्ली और एनसीआर के निवासियों को भी अपने उत्पाद उपलब्ध कराएगी।
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। कस्टमाइज्ड मॉड्यूलर किचन और घरेलू सामान उपलब्ध कराने वाली ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी ‘मॉडस्पेस डॉट इन’ अब दिल्ली और एनसीआर के निवासियों को भी अपने उत्पाद उपलब्ध कराएगी।
जून 2015 में शुरू हुए ‘मॉडस्पेस डॉट इन’ के उप्ताद कंपनी के अत्याधुनिक कारखाने में निर्मित किए जाते हैं, जहां जर्मनी और इटली से आयातित कच्चे माल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद वाजिब कीमत में तैयार किए जाते हैं।
‘मॉडस्पेस डॉट इन’ के सह-संस्थापक जतिन पॉल ने कहा, “‘मॉडस्पेस डॉट इन’ में ग्राहकों को कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले प्रौद्योगिकी की मदद से बेशुमार डिजाइन्स देखने की सुविधा मिलती है और ग्राहक डिजाइन टीम के साथ ही निर्माण कारखाने से संपर्क कर सकते हैं और अपने मन मुताबिक चीज बनवा सकते हैं।”
‘मॉडस्पेस डॉट इन’ वाजिब दाम और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन्स में उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ ही पांच साल की वॉरंटी और उत्पाद ग्राहक के घर के दरवाजे पर अति शीघ्र पहुंचाने की सुविधा भी देता है।