कोलकाता, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल की मेजबानी कोलकाता को मिल सकती है। भारत के दौरे पर आए फीफा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को इस बात की सूचना दी।
भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप के 17वें संस्करण की मेजबानी करेगा जो कि सितंबर-अक्टूबर 2017 में आयोजित किया जाएगा।
फीफा के टूर्नामेंट अधिकारी जेवियर सेप्पी इस समय भारत में छह स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं जो विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे।
कोलकाता का साल्ट लेक स्टेडियम उन छह स्थलों में शामिल है। इसके अलावा गोवा, कोच्ची, मुंबई, गुवाहाटी और नई दिल्ली पांच अन्य स्टेडियम हैं।
सेप्पी ने गुरुवार को कहा, “इसकी संभावना है कि फाइनल यहां हो सकता है। हमने हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। मुंबई, दिल्ली और कोच्ची जैसे अन्य शहर भी हैं जहां फाइनल खेला जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “कई और चीजें हैं जिस पर हमें गौर करना होगा इसके बाद ही हम फैसला ले पाएंगे। हम सभी जानते हैं कि फाइनल भारत के फुटबाल इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण मैच होगा।”
फीफा के अधिकारी जैमी यारजा ने कहा, “यह वह स्टेडियम है जहां फाइनल खेला जा सकता है लेकिन फैसला अक्टूबर में लिया जाएगा।”