Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली विश्वविद्यालय में जाट समुदाय के छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय में जाट समुदाय के छात्रों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जाट समुदाय के छात्रों ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस यानी उत्तरी परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इन छात्रों ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में इस समुदाय के लोगों को आरक्षण देने की मांग की।

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जाट समुदाय के छात्रों ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस यानी उत्तरी परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इन छात्रों ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में इस समुदाय के लोगों को आरक्षण देने की मांग की।

पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ये प्रदर्शकारी छात्र सड़क पर बैठ गए। इन छात्रों ने वाहनों का चलना बंद करा दिया।

प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक ने कहा, “हम सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण चाहते हैं। सरकार हमें आरक्षण देना नहीं चाहती है।”

आरक्षण के लिए जाट समुदाय का आंदोलन हरियाणा में पहले ही हिंसक हो चुका है और लोगों के सामान्य जीवन में खलल पड़ चुका है।

उपद्रवग्रस्त रोहतक शहर में शनिवार की सुबह जब प्रदर्शनकारियों ने सेना का प्रवेश रोकने के लिए रास्ते बंद कर दिए और सड़कें खोद डालीं तो सैनिकों को उतारने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लेना पड़ा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जाट आंदोलन जारी रहने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से विमर्श किया है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी की जलापूíत को लेकर चिंतित हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में जाट समुदाय के छात्रों ने किया प्रदर्शन Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जाट समुदाय के छात्रों ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस यानी उत्तरी परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इन छात नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जाट समुदाय के छात्रों ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस यानी उत्तरी परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इन छात Rating:
scroll to top