वाराणसी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सोमवार सुबह उन्होंने काशी में सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास के मंदिर पहुंचकर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।
बनारस से सांसद मोदी ने इससे पहले संत रविदास जयंती के अवसर पर उनको याद करते हुए ट्वीट कर समाज के उत्थान के लिए संत रविदास द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो का जिक्र किया।
वाराणसी के सीरगोवर्धन में सोमवार को संत रविदास की 639वीं जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रविदास मंदिर में बना प्रसाद भी ग्रहण किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री रविवार रात 10.21 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।
पीएम के काशी आगमन से चंद घंटे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला भी वाराणसी पहुंचे।
रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत मोदी और सांपला सड़क मार्ग से ही बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह में शामिल होने एंफीथियेटर मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।
मोदी यहां पूर्वाह्न् 11 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक रहेंगे। बीएचयू हेलीपैड से 12.55 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह 1.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।