लंदन, 28 फरवरी (आईएएनएस)। सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर बड़े समारोहों में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती हैं और इसलिए वह रेड कार्पेट पर पहनने के लिए अपने परिधानों की तस्वीरें लेती हैं, ताकि बाद में इसमें किसी प्रकार की भूल न हो।
वेबसाइट ‘फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लॉडिया यह सुनिश्चित करती हैं कि वह अपने परिधान और उसके साथ पहनी जाने वाली एक्सेसरीज की तस्वीरें ले लें, ताकि वह उस समय बिना किसी परेशानी के तैयार हो पाएं।
क्लॉडिया ने कहा, “अंतिम क्षण के तनाव से बचने के लिए मैं हर चीज की तस्वीर ले लेती हूं, ताकि मैं संगीत का आनंद लेते हुए तैयार होने का मजा उठा पाऊं।”
उन्होंने कहा, “मेरा परिधान पूरी शाम के लिए उपयुक्त होना चाहिए, जिसमें मैं नाच पाऊं और मजा उठा पाऊं। मजा उठाइए और सुनिश्चित कीजिए कि शीशे में आप जिसे देख रहे हैं, वह आपको पसंद आए।”