ग्वालियर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी इंदिरा शर्मा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्वालियर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी इंदिरा शर्मा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया है कि मुरार थाना क्षेत्र के सुदामापुरी में रहने वाली इंदिरा के पिता राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में प्रधान आरक्षक हैं। वह अपनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह डबरा गए थे। इस दौरान इंदिरा और उसकी दादी घर पर अकेली थीं।
मुरार थाना प्रभारी रविंद्र िंसंह गुर्जर ने रविवार को बताया, “इंदिरा ने दादी को बहाने से मंदिर भेज दिया और बाद में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इंदिरा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।”