बीजिंग, 9 मार्च (आईएएनएस)। एक चीनी जोड़े को तीन साल कैद की सजा दी गई है जिन्होंने आईफोन और मोटरसाइकिल खरीदने के लिए अपनी नवजात बच्ची को ऑनलाइन बेच दिया। मीडिया रिपोर्टो से यह जानकारी मिली है।
बच्ची के पिता ए. दुआन ने अपने 18 दिन की संतान को सोशल मीडिया वेबसाइट क्यूक्यू के माध्यम से 3,530 डॉलर में बेच दिया। बच्ची की मां ने भी पिता के इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि उसे पता नहीं था कि यह गैरकानूनी है। पीपुल्स डेली ऑनलाइन में यह खबर मंगलवार को प्रकाशित की गई।
ए. दुआन जहां अपना ज्यादातर वक्त इंटरनेट कैफे में बिताता है, वहीं कहा जा रहा है कि बच्ची की मां शीओ मेई चीन के तोंगान जिले में कई सारी अंशकालिक काम करती है।
मेई ने बताया, “मुझे भी गोद लिया गया था और मेरे गृहशहर में कई लोग अपने बच्चों को दूसरे लोगों को पालने के लिए दे देते हैं। मुझे सचमुच पता नहीं था कि यह गैरकानूनी है।”
इस जोड़े की मुलाकात 2013 में हुई थी और उनकी शादी की योजना खटाई में पड़ गई। जिसके बाद बच्ची अवांछित रूप से पैदा हो गई। उस समय दोनों की उम्र 19 साल थी और वे बच्ची के पालन-पोषण का वित्तीय बोझ उठाने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद पुरुष ने उसे अपने मनचाहे सामानों को खरीदने की इच्छा पूरी करने के लिए बेचने का फैसला किया और बच्ची की मां ने भी उसका साथ दिया। इस सौदे के बाद महिला तोंगान से फरार हो गई, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक मेई को ढाई साल जेल की निलंबित सजा दी गई है, जबकि ए. दुआन को तीन साल जेल की सजा दी गई है।
हालांकि बच्ची को जिसने खरीदा था, अभी भी बच्ची उसी के पास है। क्योंकि उसके जैविक मां-बाप की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वे उसे पाल सकें।
जिसने बच्ची को खरीदा था उसी ने कथित रूप से इस मामले की पुलिस को सूचना दी थी।