नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निकट बुधवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से कम से कम एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, मिट्टी के एक टीले के धंसने से चार मजदूर उसमें फंस गए। एम्स की विस्तार योजना के तहत नई इमारतों के निर्माण के लिए वहां मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था।
एक दमकल अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दुर्घटना हाल में निर्मित एम्स के जच्चा एवं बच्चा वार्ड के निकट घटी। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, “निर्माण कार्य एक निजी निर्माण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। अगर घायलों को एम्स लाया जाता, तो हमने ट्रॉमा केंद्र में सबकुछ तैयार कर रखा था।”
दमकल विभाग ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर तलाशी व बचाव अभियान जारी है।