नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने अपने पति निर्माता अरबाज खान के साथ तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी है।
मलाइका एमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) विंटर-फेस्टिव 2016 में डिजाइनर मंदिरा विर्क के लिए रैंप पर वॉक करती नजर आईं।
इस दौरान जब आईएएनएस ने मलाइका से उनकी निजी जिंदगी पर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस फैशन वीक के चौथे दिन मंदिरा ने ‘रोमासिंग रोको’ शीर्षक से अपने परिधानों का संकलन पेश किया।
मंदिरा के परिधानों का संकलन पेरिस के 10वीं सदी के प्रसिद्ध रोकोको आंदोलन से प्रेरित रहा।
मंदिरा ने बताया, “रोकोको आंदोलन ‘बेरॉक’ डिजाइन की रूढ़ि के खिलाफ एक विद्रोह के रूप में उभरा था। मेरा यह संग्रह इस सटीक भावना को दर्शाता है।”
इस संकलन को रैंप पर पेश करते हुए मलाइका भी काफी उत्साहित नजर आईं। मलाइका ने बताया कि उन्हें मंदिरा के साथ जुड़ना काफी पसंद है।
मलाइका ने आईएएनएस से कहा, “मैं सरल, किफायती और आरामदायक परिधान पसंद करती हूं। ”