शिमला, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘हीरो एमटीबी हिमालया शिमला 2016’ बाइक रैली में इस वर्ष चार देशों और भारत के 17 शहरों तथा सशस्त्र बलों के करीब 105 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस रैली में इस साल एक नया पुरस्कार भी शामिल किया गया है।
रैली के आयोजक ‘हिमालय एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए)’ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
शिमला के आस-पास के दूर पर्वतीय इलाकों में आयोजित होने वाली इस 120 किलोमीटर लंबी इस माउंटेन बाइक रैली का आयोजन 15-16 अप्रैल को होगा तथा 14 अप्रैल को पंजीकरण होगा।
आयोजकों ने कहा है कि पहली बार इस रैली में न सिर्फ साइकिल चालक एक-दूजे से प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि शहरों के बीच में भी श्रेष्ठ बनने की होड़ होगी। एचएएसटीपीए ने इसके लिए इस साल पहली बार ‘चैम्पियन सिपि फार्मेट’ लागू किया है।
साइकिल चालकों को अपने शहरों का प्रतिनिधित्व करना होगा और इस रेस में कई चालक मिलकर एक शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जैसे शिमला से ही छह चालक इस वर्ष रैली में हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रकार गुरुग्राम से 10, दिल्ली से 25, चंडीगढ़ से 25, नोएडा से पांच प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले, किसी भी एमटीबी प्रतियोगिता में इस तरह के प्रारूप को अपनाया नहीं गया। इस लिहाज से एमटीबी शिमला 2016 अपने आप में एक नए आयोजन रूप में सामने आया है।
इस साल की रेस को चार भागों- ओपन मैन सोलो (65 प्रतिभागी), ओपन मास्टर सोलो (23 प्रतिभागी), स्टूडेंट वर्ग (14 प्रतिभागी) और ओपन वुमन सोलो (6 प्रतिभागी) में विभाजित किया गया है।
इस साल सुनील बारोंग्पा, जोहान बेंटिक, सारा एपलेथ, गुरलीन कौर और गौरीश श्याम जैसे दिग्गज साइकिल चालक चुनौती पेश करेंगे, जबकि मौजूदा चैम्पियन देवेंद्र ठाकुर (शिमला) ओपन मैन सोलो में अपना खिताब बचाने का प्रयास करेंगे।