लखनऊ, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि विरोधी तो अच्छे काम से भी चिढ़ते हैं। एंबुलेस सेवा, लैपटॉप वितरण या साइकिल ट्रैक हो, इन सबकी खूब आलोचना हुई। सपा सरकार ने अपने संसाधनों से लाखों लोगों को रोजगार दिलाए हैं।
अखिलेश ने कहा, “आईटी सिटी, मेट्रो व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाएं शुरू की गईं। सपा सरकार ने संतुलन बनाने का काम किया। इसलिए चुनाव में निर्णय लेने से पहले तय करें कि उप्र को कौन तरक्की के रास्ते पर ले जा सकता है।”
वह बुधवार को आईटी सिटी में एचसीएल के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एचसीएल से ट्रेनिंग ले रहे पहले बैच के 150 छात्र-छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री ने ग्रुप फोटो भी कराई।
उन्होंने कहा कि आईटी सिटी नोएडा में हुआ करता था, उनकी सरकार ने इसे लखनऊ में लाने का काम किया। आईटी सेक्टर के साथ दूध डेयरी पर भी काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “कैंसर इस्टीट्यूट भी बना रहे हैं। चकगंजरिया आईटी और मेडिकल हब बनने जा रहा है। आईटी पॉलिसी के कारण यूपी में उद्योग आ रहे हैं। आईटी सेक्टर ने सम्मान बढ़ाने का काम किया। युवाओं को नौकरी के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। सपा सरकार ने अच्छी आईटी पॉलिसी बनाई है।”
इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन व पूर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की तारीफ की। प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जो स्मार्ट सिटी की चर्चा करते हैं, उनसे हम कह सकते हैं कि लखनऊ में आईटी सिटी जैसा स्मार्ट शहर होता है।
उन्होंने कहा कि लोग सपा सरकार द्वारा बांटे गये लैपटॉप को झुनझुना बता रहे थे। उनकी इस योजना काफी फायदा हुआ। युवाओं के अंदर से कंप्यूटर का डर समाप्त हो गया। बेरोजगारी बड़ी समस्या है। मायावती का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार से पहले तो लोग सिर्फ बिल्डिंग बनाने का ही काम करते थे।