जानकारी मिली है कि इगलास गांव की महिला का काफी दिनों से एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला के चार बच्चे हैं। वह बच्चों और पति की परवाह किए बगैर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसकी तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं।
दूसरी ओर, अलीगढ़ रोड के एक गांव की महिला दो दिन पूर्व अपने प्रेमी संग फरार हो गई। बताते हैं कि महिला का पति उसे खुश रखने की भरपूर कोशिश करता था, मगर पति के प्यार की बलि चढ़ाकर वह अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। प्रेमी संग भागी महिला तीन बच्चों की मां है।