इसका खुलासा एनबीसी न्यूज/सर्वे मंकी पोल से हुआ है। इसके अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 57 प्रतिशत डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि सैंडर्स को जुलाई के आखिर में होने वाले पार्टी सम्मेलन तक इस दौड़ में बने रहना चाहिए।
चार में से केवल एक डेमोक्रेट ने कहा कि जून में अंतिम प्राइमरी के बाद भी यदि सैंडर्स हिलेरी से पीछे रहते हैं तो उन्हें दावेदारी छोड़ देनी चाहिए, जबकि केवल 16 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें अभी ही दौड़ से बाहर हो जाना चाहिए।
सैंडर्स के समर्थक जहां उन्हें जुलाई में होने वाले डेमोक्रेटिक सम्मेलन तक दौड़ में बने देखना चाहते हैं, वहीं क्लिंटन के समर्थकों के मत इस मामले में विभाजित हैं।
हिलेरी का अभियान हालांकि सैंडर्स के जल्द ही उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने की उम्मीद कर रहा है, लेकिन हिलेरी के 28 प्रतिशत समर्थक इस बात से सहमत हैं कि सैंडर्स को पूरी नामांकन प्रक्रिया तक दौड़ में रहना चाहिए, जबकि 40 प्रतिशत इसके पक्ष में हैं कि सैंडर्स जून में होने वाले अंतिम प्राइमरी के बाद दौड़ से बाहर हो जाएं। हिलेरी के केवल 30 प्रतिशत समर्थक चाहते हैं कि वह तुरंत इस दौड़ से बाहर हो जाएं।
हिलेरी के प्रतिनिधियों की संख्या की तुलना में सैंडर्स के प्रतिनिधियों की संख्या अब भी कम है। इसके बावजूद सैंडर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सात जून को कैलिफोर्निया में होने वाले चुनाव से पहले उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर नहीं होंगे।