नेपीथा, 5 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में तूफान से 18 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मांडले में मगोक को छोड़कर सभी क्षेत्र प्रभावित हैं।
तूफान की वजह से 1,417 घर और स्कूल सहित 61 इमारतें नष्ट हो गईं।
म्यांमार सरकार ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।