संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के एतिहाद एयरवेज की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दुबई की विमानन कंपनी की उड़ान संख्या ईवाई474 दुबई से जकार्ता के सोकार्नो हाता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे जा रही थी और उसी दौरान एक तूफान की चपेट में आ गई।
कहा गया कि एयरबस ए330-200 विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया और बाद में घायलों का उचित इलाज कराया गया।
बयान के मुताबिक, विमान में सवार 22 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। नौ यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
इस घटना के परिणामस्वरूप बुधवार को जकार्ता से अबू धाबी आने वाली उड़ान संख्या ईवाई475 रद्द रही।