मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। फिल्म ‘अजनबी’ से फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत का श्रेय फिल्मकार अब्बास- मस्तान और उनके भाई हुसैन बर्मावाला को दिया है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर यहां 30 अप्रैल को हुई अपनी शादी के रिसेप्शन की तस्वीर साझा की।
बिपाशा तस्वीर में अपने पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर, अब्बास-मस्तान और हुसैन बर्मावाला के साथ दिखाई दे रही हैं।
बिपाशा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हुसैन भाई मेरे यहां होने का कारण हैं। मैं फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत का श्रेय उन्हें देती है।”
बिपाशा और करण की शादी के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शरीक हुई थीं।