चेन्नई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेता सूर्या ने कहा है कि वह पत्नी ज्योतिका संग एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगे। इसकी घोषणा मई में होगी।
ज्योतिका इससे पहले छह साल बाद, पिछले साल तमिल फिल्म ’36 व्यधिनिले’ में दिखाई दी थीं।
सूर्या ने आईएएनएस से कहा, “हमने ज्योतिका के लिए एक स्क्रिप्ट पर करार किया है। आधिकारिक घोषणा मई के अंत तक होगी।”
यह फिल्म सूर्या के अपने बैनर 2 डी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित होगी।
सूर्या इससे पहले ज्योतिका के साथ ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’, ‘काका काका’ जैसी पांच तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “आप शायद नहीं जानते कि हमने अभी तक तय नहीं किया है। निर्माता के रूप में हम इस फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं।”