प्योंगयांग, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ‘परमाणु प्रतिरोधक क्षमता’ को तब तक मजबूत करता रहेगा जब तक अमेरिका अपना ‘शत्रुतापूर्ण रुख’ बरकरार रखता है।
प्योंगयांग, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ‘परमाणु प्रतिरोधक क्षमता’ को तब तक मजबूत करता रहेगा जब तक अमेरिका अपना ‘शत्रुतापूर्ण रुख’ बरकरार रखता है।
ये बातें वर्कस पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की 40 सालों बाद पहली बार हो रही कांग्रेस (बैठक) के दिन कही गई।
कोरिया की शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए बनी समिति के अनुसार, किम जोंग उन के शासन ने अमेरिकी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु संकट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने परमाणु संपन्न राष्ट्र होने का दावा किया है और उसने हाइड्रोजन बम को विकसित करने में सफलता पाई है।
डब्ल्यूपीके कांग्रेस के दौरान महत्वपूर्ण नीतियों की घोषणा होगी जो देश का भविष्य तय करेंगे। खासतौर से आर्थिक मामलों पर अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने किम को सलाह दी है कि वे उत्तर कोरिया के इलीट वर्ग में नई पीढ़ी को मौका दें।
इस बीच दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को चेताया कि उत्तर कोरिया की पीपल्स आर्मी सियोल में राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस पर हमले की रूपरेखा बना सकती है।