जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पांच मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि चरखारी थानांतर्गत ग्राम गोराहारी में स्थित पत्थर की इस खदान में प्रतिदिन की भांति शुक्रवार सुबह भी कई मजदूर काम कर रहे थे। खदान तोड़ने के लिए वहां ब्लास्टिंग की जा रही थी। तभी अचानक खदान धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के राहत एवं बचाव दल ने मलबे में दबे पांच मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए।
बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कुछ मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
फिलहाल निकाले गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था।