नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर गुजरात लायंस के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
गुजरात और हैदराबाद का लक्ष्य पहली बार फाइनल में जगह बनाना होगा। लीग दौर में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात को पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर, लीग दौर में चौथे स्थान पर रहने वाली हैदराबाद ने एलिमिनेटर में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है।
सनराइजर्स की टीम 2013 से आईपीएल में खेल रही है, लेकिन अभी तक एक भी बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। आने वाले शुक्रवार को उसके पास पहली बार फाइनल खेलने का सुनहरा मौका है। लीग दौर में हैदराबाद ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात को दोनों मुकाबलों में हराया था।
टीमें :
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, ड्वायन ब्रावो, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, एकलव्य द्विवेदी, शिविल कौशिक
सनराइजर्स हैदराबाद -: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोएसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, बरेंदर सरन, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बाउल्ट।