मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर होने वाले जश्न में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बारे में संदेश देंगे।
73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह शनिवार को इंडिया गेट पर उपस्थित रहेंगे।
अमिताभ ने कहा, “मुझे इस कार्यक्रम के एक छोटे से हिस्से के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के साथ जुड़ा हूं। मैं इस कार्यक्रम में यही संदेश दूंगा। इस कार्यक्रम की मेजबानी आर. माधवन करेंगे।”
अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘टीई3एन’ का संगीत जारी करने के मौके पर पत्रकारों से कहा, “मैं केवल एक छोटे से हिस्से में उपस्थित रहूंगा। यह कुछ ऐसा है जो मैं पहले भी संयुक्त राष्ट्र के साथ करता रहा हूं। मैं बेटियों की बेहतरी के अभियान के लिए संयुक्त राष्ट्र का राजदूत हूं। तो, मैं केवल इसी बारे में बात करूंगा।”
जब से अमिताभ के सरकारी कार्यक्रम के साथ जुड़ने की खबर आई है, तभी से कई हलकों से सवाल उठने लगे हैं। खासतौर ने कांग्रेस पार्टी ने अभिनेता के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाए हैं।
इंडिया गेट पर होने वाले इस कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।