मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (नाल्को) ने रविवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 41.4 फीसदी घटकर 207.94 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 354.87 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों में दी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि इस दौरान कुल आय चार फीसदी बढ़कर 1,874.36 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,801.25 करोड़ रुपये थी।
संपूर्ण वित्त वर्ष 2015-16 में भी एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 44.6 फीसदी घटकर 731.01 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,321.85 करोड़ रुपये था।
संपूर्ण वर्ष में कुल आय 7.6 फीसदी घटकर 6,816 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 7,382.81 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के बयान के मुताबिक, बोर्ड ने प्रत्येक शेयरों के लिए 75 पैसे लाभांश की भी सिफारिश की है, जो पांच रुपये अंकित मूल्य का 15 फीसदी है। इसके अलावे कंपनी ने बीते वित्त वर्ष मार्च 2016 में प्रत्येक शेयर पर 1.25 रुपये अंतरिम लाभांश (अंकित मूल्य का 25 फीसदी) भी दिया था।