लखनऊ, 1 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ में बुधवार को ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज इलाके में मोरंग (निर्माण सामग्री)से लदा एक ट्रक सड़क किनारे बनी दो झोपड़ियों पर पलट गया। इस हादसे में दो परिवारों के पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज इलाके में बुधवार सुबह करीब पांच बजे सड़क धंसने से मोरंग से लदा ट्रक दो झुग्गियों पर पलट गया। इस हादसे में एक झोपड़ी में सो रहे एक परिवार के तीन और दूसरी झोपड़ी में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मजदूर इस्लाम की पत्नी रजिया बानो, बेटी हिना और इकरा, वैन चालक मेराज के बेटे सलीम (9) व बेटी के रूप में हुई है।
हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को आसमां बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक चालक फरार है। उसकी तलाश जारी है।