रायपुर, 11 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलांतर्गत पलारी ब्लॉक के ग्राम छछानपैरी में बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व कांग्रेस विधायक शिव डहरिया के घर घुसकर उनकी मां की हत्या कर दी, जबकि पिता हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने घर में लूटपाट भी की और नगदी सहित करीब दो लाख रुपये के जेवर लेकर चंपत हो गए। मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अस्पताल जाकर डहरिया के पिता का हालचाल जाना।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात में बुजुर्ग दंपति घर में अकेले थे। इसी बीच हमलावर ने घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया। उस वक्त डहरिया रायपुर में थे। सुबह कुछ बच्चों ने घर के बारामदे में खून के निशान देखे और लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छानबीन करने पर घर की बाड़ी में पैरावट के ऊपर डहरिया की माता गोदावरी डहरिया का शव मिला।
पुलिस के अनुसार, घर का दरवाजा खुला था और अंदर डहरिया के पिता आशा राम खून से लतपथ पड़े थे। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डहरिया घर पहुंचे।
आईजी, एसपी सहित पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है। वहीं घटना की खबर लगने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, कवासी लखमा सहित कई नेता मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई।