इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खेल सचिव एवं प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनमणि बोरा (आईएएस) ने अपने स्वागत उद्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में फेंसिंग खेल को अंर्तराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर ठोस कदम उठाने की मंशा जाहिर की।
उन्होंने कहा कि यदि निकट भविष्य में कॉमनवेल्थ और एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप के आयोजन का दायित्व छत्तीसगढ़ राज्य को सौंपा जाता है तो उसके लिए पर्याप्त माहौल एवं बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करने में हम सक्षम होंगे।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया, हॉकी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उपस्थित थे।
इसके अलावा भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव अशोक दुधारे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद, बशीर अहमद खान, कोषाध्यक्ष बी.वाई. धनकिशन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय प्रधान, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में 20 राज्यों के अध्यक्ष/सचिव/पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।