दिल्ली/मुम्बई, 12 जून (आईएएनएस)। क्लीनमैक्स एकमात्र सोलर डेवलपर कंपनी है, जिसे ‘डेवलपर’ और ‘ईपीसी’ दोनों श्रेणियों में दूसरी बार ‘राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2016’ से सम्मानित किया गया है। क्लीनमैक्स 30 मेगावाट से अधिक विद्युत उत्पादन क्षमता के साथ कॉर्पोरेट कंपनियों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करता है।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सात जून को ‘नेशनल वर्कशॉप ऑन रूफटॉप सोलर पावर’ विषय पर आयोजित समारोह के दौरान क्लीनमैक्स सोलर को इस सम्मान से नवाजा गया। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने क्लीनमैक्स सोलर के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन को इस पुरस्कार से नवाजा।
कंपनी ने वर्ष 2011 में अपनी स्थापना के बाद से देश में कुछ बड़े रूफटॉप संयंत्र विकसित किए हैं। इसमें तीन मेगावाट से अधिक क्षमता का भारत का सबसे बड़ा रूफटॉप पावर खरीद समझौता, दो मेगावाट की क्षमता की कर्नाटक की सबसे बड़ी रूफटॉप सौर परियोजना और दो मेगावाट की क्षमता की गुजरात की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर परियोजना शामिल है।
इस दौरान क्लीनमैक्स सोलर के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, “हम इस पुरस्कार को प्राप्त कर बहुत खुश हैं। पिछले कुछ वर्षो के दौरान क्लीनमैक्स सोलर ने देश के बड़े कार्पोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिल कर काम किया है।”
इसका उद्देश्य 40,000 मेगावाट की क्षमता के रूफटॉप सौर संयंत्र को स्थापित करने की भारत सरकार की योजना को विस्तार देना है।