उन्होंने कहा कि हमारे देश की हजारों वर्ष पुरानी योग की विभिन्न विधाओं से जनमानस लाभान्वित होता आ रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि योगाभ्यास करना स्वैच्छिक है। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर जनमानस से अपील कि वे 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले योग के कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और योग को अपने जीवन का आवश्यक अंग बनाकर स्वस्थ रहें।
उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी लगभग साढ़े तीन करोड़ लोग नियमित रूप से योग का अभ्यास कर रहे हैं। राज्यपाल खुद 21 जून को लखनऊ विश्वविद्यालय तथा सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि 21 जून, 2015 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाए जाने की जो घोषणा की गई थी, जिससे भारतीय जीवन दर्शन में निहित ‘योग’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
विश्व के कुल 193 देशों में से 160 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 21 जून को मनाए जाने के प्रस्तावक थे और 177 देशों ने इसका समर्थन किया था।