लॉस एंजेलिस, 13 जून (आईएएनएस)। गायक निक जोनास के पास फिलहाल प्यार के लिए वक्त नहीं है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपने नए अल्बम ‘लास्ट ईयर वॉज कॉम्पलीकेटेड’ के बारे में जोनास ने कहा कि अभी किसी के साथ रिलेशन में आने का वक्त नहीं है।
जोनास ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं दूसरे रिश्ते के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि अभी काम का समय है।”
उन्होंने कहा, “मेरे पास सचमुच समय नहीं है। मैं व्यस्त हूं। मेरे पास वक्त नहीं है। शायद कभी वक्त हो लेकिन अभी नहीं है।”
डेमी लोवाटो के साथ दौरे सहित विभिन्न परियोजनाओंके अलावा, जोनास अपनी नवीनतम परियोजना जारी करने के लिए स्टूडियो में व्यस्त हैं।