अंकारा, 16 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की ने फिनलैंड के साथ मिलकर मुक्त आकाश समझौते के तहत रूस के इलाके में एक निगरानी उड़ान कार्यक्रम शुरू कर दिया है। तुर्की के जनरल स्टाफ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अंकारा, 16 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की ने फिनलैंड के साथ मिलकर मुक्त आकाश समझौते के तहत रूस के इलाके में एक निगरानी उड़ान कार्यक्रम शुरू कर दिया है। तुर्की के जनरल स्टाफ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
तुर्की सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये उड़ानें यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) के तहत मुक्त आकाश समझौते का ही एक हिस्सा है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की और फिनलैंड के विशेषज्ञों वाले तुर्की के एक निगरानी विमान ने सोमवार को रूस के आकाश में उड़ानों का आयोजन किया, जो 17 जून तक जारी रहेगा।
‘डेली न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान रूसी अधिकारी भी इन उड़ानों में शामिल होंगे।
फिनलैंड के हेलसिंकी में वर्ष 1992 में ओएससीई के 27 देशों ने मुक्त आकाश समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता नि:शस्त्र निगरानी विमानों को विदेशी आकाश में उड़ने की सुविधा प्रदान करता है। तुर्की ने 1994 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।